Home न्यूज बाल संग्रहालय चारबाग में पुस्तक मेला 25 से

बाल संग्रहालय चारबाग में पुस्तक मेला 25 से

281
0

लखनऊ, 24 मार्च। एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम पर बाल संग्रहालय चारबाग में कल शाम चार बजे से प्रारम्भ हो रहा इस वर्ष का लखनऊ पुस्तक मेला 3 अप्रैल तक चलेगा। पिछले वर्ष भी यहीं लगे निःशुल्क प्रवेश वाले इस मेले में इस बार अनेक प्रकाशनों के बीच नये साहित्यिक सांस्कृतिक आयोजन होंगे। रोज सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इसे मेले में सभी तरह की किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट होगी।
मेले में बदरंग घड़ियां, दस जीवनियां जैसी अनेक नवप्रकाशित पुस्तकों का विमोचन होगा तो पुस्तक चर्चा, साहित्य पाठ, काव्य पाठ कें संग गीत संगीत, नृत्य और बच्चों व युवाओं के विभिन्न कार्यक्रमों के संग विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
आयोजक मनोज चंदेल ने आगे बताया कि मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, भारतीय ज्ञानपीठ,नैशनल लाइब्रेरी कोलकाता, वाणी प्रकाशन, प्रकाशन विभाग, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, सस्ता साहित्य मण्डल, सिंधी भाषा राष्ट्रीय परिषद, श्रीरामकृष्ण मिशन, प्रकाशन संस्थान, स्कालर्स हब और कई अन्य प्रकाशक और वितरक पुस्तक मेले में भाग ले रहे हैं। स्थानीय लेखकों की पुस्तकों के प्रदर्शन और बिक्री के लिए अलग से मुफ्त स्टाल भी इस आयोजन का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here