श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा परिवेश
लखनऊ, 7 अगस्त 2024। ‘ भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी, हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी ‘ छंद पर जब नृत्यांगनाओं ने गोद में बाल स्वरूप भगवान श्री राम को लेकर नृत्य प्रस्तुत किया तो सम्पूर्ण परिवेश श्री राम के जयघोष से गूंज उठा, यह सुखद अवसर था आज शाम उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग एवं पंख एक पहल फाउंडेशन के तत्वावधान में 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम समापन संध्या में आयोजित नृत्यनाटिका ‘ अवध के राम ‘ के मंचन का।
भगवान गणेश जी के अर्चन ‘ जो सुमिरत सिद्ध होई के ‘ बाद ढोल, मंजिरा, शंख, घंटे की मधुर ध्वनि के बीच ‘ अवध के राम ‘ नृत्यनाटिका में राम जी के जन्म (अवतरण) के उपरांत निधि श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशन में ‘ सोहर ‘ मचल रहीं आज महलन में दाई, झगड़ रही आज महलन में दाई हैं ‘ और गीत ‘ राजा दशरथ दरबार अंगना मालिनिया नाचे ‘ पर नृत्यांगनाओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर राजा दशरथ के राजमहल में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को सजीवता प्रदान कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत बधाई गीत ‘ जन्मे हैं राम रघुरैया अवधपुर में बाजे बधैया ‘, लोरी गीत ‘ राम झूले पालना कौशिल्या गावे लोरी पर
नृत्यांगनाओं ने मनोरम प्रस्तुति दी। इसी क्रम में
राजमहल में नगर वासियों द्वारा मनाई जा रही खुशियों का वर्णन नृत्यांगनाओं ने ‘ ए जी नगर अयोध्या बहुत नीक लागे ‘ और ‘ धन धन नगर अयोध्या ‘ पर निधि श्रीवास्तव, अनामिका यादव, कशिश मल्होत्रा, छवि मौर्या, सरिता पाल, ऋतिका मिश्रा, दीपा, अजय द्विवेदी, अभिषेक सिंह और मोनिका अग्रवाल ने भाव पूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी दर्शकों को बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, जन जन के राम हैं।
‘ अवध के राम ‘ के पार्श्व पक्ष में मुख्य नृत्य निर्देशन निधि श्रीवास्तव और सहनिर्देशन विदुषी,अभय सिंह व अनामिका यादव, संगीत निर्देशन- चंद्रेश पांडे, गायन-नीरजा श्रीवास्तव, रेनू व दीपा, की बोर्ड- चंद्रेश पांडेय ,ढोलक – मुन्ना अनवर, साइड रिदम- शैलेन्द्र, तबला- योगेश पांडेय का योगदान नृत्यनाटिका को सफल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि अभिजात मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अविनाश सैनी,भरत मेहता,दीपक सोनकर शैलू ,राजीव बाजपेयी,देवेंद्र मोहन अर्घ्य, चित्रांश, मोहिनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा और देश दीपक ने किया।