डांसिंग किंग एंड क्वीन ” लखनऊ ऑडिशन
लखनऊ , 20 अप्रैल 2022। बच्चों और युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जे. पी.एस वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान और एस डी किंग के सहयोग से डांसिंग किंग एण्ड क्वीन उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता हेतु आज टाउन हाउस ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में आयोजित डांसिंग किंग एण्ड क्वीन के ऑडिशन में बच्चों व युवाओं ने नृत्य के हुनर दिखाए। इस ऑडिशन में प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं ने फिल्मी गैर फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक अपनी उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को अपने नृत्य के हुनर से परिचित कराया। इस अवसर पर एस डी किंग ने कहा की कलाकार जन्मजात होता है, आवश्यकता इस बात की है कि उसे सही मंच प्रदान किया जाए, ऐसे में यह मंच लोगों को उनकी अभिव्यक्ति को अभिव्यक्त करने में सशक्त भूमिका निभा रहा है। संस्था के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने कहा कि डांसिंग किंग एंड क्वीन उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता के लिए समस्त भारत के नगरों में ऐसे ऑडिशन किए जा रहे हैं ताकि प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया जा सके।
समारोह में कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे कलाकारों अंकिता बाजपेई ,आशीष भारती ,माधुरी सिंह आंचल सिंह ,शगुफ्ता खान ,मंदाकिनी बहुगुणा शास्त्री ,भव्य श्रीवास्तव, श्रुति गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस एल श्रीवास्तव, अनेश यादव, गणेश राजभर, पूजा सैनी, शारदा वर्मा, शगुफ्ता खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संपूर्ण शुक्ला ने किया।