मुंबई। भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 92 वर्षीय गायिका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। लता मंगेशकर की भतीजी रचना से मिली जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं। लता मंगेशकर को पिछले 2 दिन से बुखार और बदनदर्द की शिकायत थी, रविवार को उनकी आरटीपीसीआर जांच हुई। इस टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई। जानकारी के अनुसार उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं जिसके चलते उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा है। हॉस्पिटल अथॉरिटी का कहना है कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है। बता दें लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से सेलेब्स समेत फैंस सभी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।