अटरिया सीतापुर। नेशनल हाईवे के दो अलग-अलग स्थानों पर कौन सी बस के अवशेष मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस सहित सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वा सीओ सिधौली इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बताते चलें कि सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे के सहजनपुर व गोधना के निकट करीब आधा दर्जन से अधिक गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन के बच्चे प्रसाद बाजपेई राममोहन शुक्ला नीरज सिंह चंद्रप्रकाश सिंह विनय त्रिपाठी अशोक मिश्रा सहित दर्जनों हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे अवशेष मिलने पर पुलिस ने नाराजगी जताई और विरोध धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया सूचना मिलते ही अटरिया स्पेक्टर मुकेश वर्मा मैं भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे मामले को शांत कराने की कोशिश की हिंदू संगठन के पदाधिकारी नहीं माने और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे मामला तूल पकड़ता देख सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह सुषमा क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिधौली इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी सिधौली एसडीएम अजय कुमार सिंह तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कार्यकर्ताओं से मान मनोबल करने लगा देर तक चले मानव वन में पुलिस ने जेसीबी से दोनों स्थानों पर जेसीबी से अवषेशो को दफनवाया और विश्व हिंदू परिषद के राम मोहन शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा ने बताया कि हिंदू संगठन के सामने शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है इसके लिए खुलासे के लिए टीमें गठित कर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। अटरिया पर चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा ने पोस्टमार्टम कर बताया कौन सी पशु बीती रात के लग रहे हैं दूसरा लेकर जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाए।