Home न्यूज अटरिया कस्बे में अतिक्रमण करने वाले पटरी दुकानदारों पर बुलडोजर गरजा

अटरिया कस्बे में अतिक्रमण करने वाले पटरी दुकानदारों पर बुलडोजर गरजा

230
0

सनोज मिश्रा की रिपोर्ट।

अटरिया सीतापुर। कस्बे में अतिक्रमण करने वालो पटरी दुकानदारों पर एनएचएआई का बुलडोजर गरजा। देखते देखते दर्जनों कब्जेदारों का अतिक्रमण टूट गया। बताते चलें कि रविवार को एसडीएम प्रेम प्रकाश राठौर व एनएचएआई अधिकारी प्रमोद सिंह भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर सहित पहुचे। लखनऊ सीतापुर हाइवे किनारे एचपी ढाबा से पुरानी अटरिया गांव तक एक दर्जन लोगों का तीन सेड , पिलर सहित अस्थाई व स्थायी निर्माण गिरा दिया। जिसमे ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता राम बक्स रावत के गोल्डेन ढाबा को भी नही बक्शा गया। सामने किया गया अस्थाई अतिक्रमण पर बुलडोजर चल गया। इसके बाद कस्बे के विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। एनचाईएए के प्रदीप शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कारवाई हाईकोर्ट के आदेशानुसार की गयी है। कई बार माइक द्वारा कब्जे दारो से स्वयं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था। कुछ लोगो को नोटिस भी जारी की गई थी।  जिसमे से अधिकांश लोगों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था। जिन लोगों ने अभी तक अवैध कब्जा नही हटाया था। उनका टीम ने हटवाया है। उधर सिधौली एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर व सिधौली सीओ यादवेन्द्र प्रताप सिंह भी इसी बीच पहुंचकर कस्बे का हाल जाना और अवैध रुप से कब्जा करने वालों को कड़ी हिदायत देकर कहा कि कोई भी कस्बा वासी हाईवे पर अतिक्रमण न करें जिससे होने वाले सड़क हादसे में कमी आए। अटरिया कस्बा एक जिले का सड़क हादसे का केंद्र नजर आ रहा है क्योंकि आए दिन लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा बैठते हैं।इस दौरान अटरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा सहित सिधौली रामपुर कलां की भारी पुलिस टीम मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here