धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
नैमिषारण्य, सीतापुर । विश्व विख्यात नैमिषारण्य तीर्थ के हनुमान गढ़ी आगामी 10 नवम्बर से 17 नवम्बर तक निर्माणाधीन श्री हनुमत महाविद्यालय निर्माण पूर्ण हेतु अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा एवम विशाल श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास के शुभाशीर्वाद से सम्पन होगा व्रन्दावन से पधारे कथाव्यास व गौभक्त संजीव कृष्ण ठाकुर जी के श्रीमुख से भक्तो को कथा का रसपान कराया जायेगा कार्यक्रम का पावन सानिध्य परमपूजनीया माता स्नेह अमृतानन्द , भृगुशाष्त्री होगा कार्यक्रम में प्रख्यात भजन गायक परमपूज्य नन्दकिशोर शर्मा नन्दू भैया से भजनों का भी कार्यक्रम होगा इस महायज्ञ के संकल्पी 1008 पवनदास होंगे।