Home न्यूज इण्डियाज टैलेंट स्टार समागम में प्रतिंभागियों ने सीखे नृत्य के विभिन्न आयाम 

इण्डियाज टैलेंट स्टार समागम में प्रतिंभागियों ने सीखे नृत्य के विभिन्न आयाम 

66
0

लखनऊ ,13 सितम्बर 2023। बच्चों व युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से होटल आशियाना रेजीडेंसी लखनऊ में जे पी एस स्टार 11के तत्वावधान में चल रहे इंडियाज टैलेंट स्टार समागम के आज तीसरे दिन प्रतिभागियों ने नृत्य के विभिन्न आयाम सीखे।

समारोह के तीसरे दिन आज नृत्य विशेषज्ञों कथक नृत्यांगना हुमा साहू, लोक नृत्यांगना लवली घिल्डियाल, अंकिता बाजपेयी, अनामिका गुप्ता, आरती वीरमानी, विशाल गुप्ता और अरुण सोनकर ने कथक, भरतनाट्यम, झोड़ा, थपेली, लोक नृत्य संग बॉलीवुड नृत्य  के विभिन्न आयामों से उदीयमान कलाकारों को अवगत कराते हुए उन्हें नृत्य को आत्मसात करने के लिए गुरू शिष्य परंपरा के अंतर्गत ही नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सृष्टि माथुर, खुशी साहू, हर्षिता सिंह, अभय दास, अंजू चौहान, सखी राजपूत, दिव्या शर्मा, तान्या गौतम, सोनाल गौड़, ईशा रत्न, अर्चना वर्मा, दिशा गुप्ता सहित अन्य प्रतिभागियों ने कथक नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, लोक नृत्य के अलावा बॉलीवुड नृत्य की मनोरम छटा भी बिखेरी। कार्यक्रम संयोजक अरविंद सक्सेना ने बताया कि 17 सितम्बर तक इण्डियाज टैलेंट स्टार समागम के दौरान उदीयमान प्रतिभाओं को रोजाना कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हस्तशिल्प, कला, नृत्य, लोककला, अभिनय, गीत – संगीत के विषय विशेषज्ञों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here