Home न्यूज एक्यूपंक्चर प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

एक्यूपंक्चर प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

29
0

लखनऊ : एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर एंड पैन क्लीनिक लखनऊ द्वारा एक्यूपंक्चर को लोकप्रिय बनाने हेतु संचालित कार्यक्रम श्रृंखला के तहत ग्यारह आशा बहनों के लिए हॉस्पिटल परिसर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी।

एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर के निदेशक डॉ. जी. पार्थ प्रतिम ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल में कार्यरत आशा बहनों को एक्यूपंक्चर चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना ताकि समाज में विभिन्न लाइलाज बीमारियों से पीड़ित रोगियों को एक्यूपंक्चर चिकित्सा के बारे में जागरूक किया जा सके।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि कैसे बिना किसी दवा के, बिना किसी गंभीर साइड इफेक्ट्स के जटिल से जटिल बीमारियों को प्राकृतिक तरीके से एक्यूपंक्चर द्वारा सफल चिकित्सा दी जा सकती है।

कार्यशाला में एक्यूपंक्चर, इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर,मोक्षाबुसान, हिजामा, बीसीएम, पीएनएसटी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान एपेक्स एक्यूपंक्चर सेंटर से नजमा,अब्दुल कादेर ,पल्लवी,रेनू, सौरभ तथा सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज व शबनम ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here