लखनऊ:डायल 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी का धरना प्रदर्शन सेवा प्रदा तक कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के कार्यालय पर लगातार जारी है। सोमवार को कंपनी द्वारा कोई जवाब न देने पर आज ऐम्बुलेंस संघ प्रदेश प्रतिनिधि मंडल सुबह स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंचा ।
जहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री से कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से अपील की।
हनुमान पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र पढ़कर अपने हाथ खड़े कर लिए और उनके मुंह से निकला कि अब हमारे बस का नहीं है। आप लोग जाइए प्रदर्शन करिए। इस दौरान कर्मचारी पुनः कंपनी के ऑफिस पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों का पुतला बनाकर उसका भी प्रदर्शन किया। पुतले के साथ जमकर नारेबाजी की। परंतु कंपनी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला। संघ के प्रदेश महामंत्री नीतीश कुमार ने बताया की यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए चलता रहेगा।
जब तक कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता यह धरना कंपनी के ऑफिस पर चलता रहेगा।
अवैध बर्खास्त की बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से एंबुलेंस कर्मचारी लखनऊ एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी पर प्रदर्शन कर रहे।