अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
लखनऊ, 21 जून 2023। करो योग रहो निरोग के मूल मंत्र के बीच आज पतंजलि योग पीठ, श्री राम लीला समिति ऐशबाग, पतंजलि योग समिति पश्चिम और भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री रामलीला मैदान के तुलसी सभागार में प्रात:काल 5:30 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया।
पं आदित्य द्विवेदी के संचालन में करो योग रहो निरोग योग शिविर में पतंजलि योग के विशेषज्ञ स्वामी अभिषेक देव ने योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध के साथ षटकर्म का अभ्यास कराया। इसके अलावा अवधेश पांडेय, रमेश चन्द्र और सूर्य प्रकाश ने आसन, ध्यान के साथ अन्य विभिन्न प्रकारों के योग को आम नागरिकों को न केवल सिखाया बल्कि उससे होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के हिमैटौलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ए.के. त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दैनिक जीवन में योग करने से व्यक्ति शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। पं आदित्य द्विवेदी ने कहा कि योग करने से छोटी छोटी बीमारियों से बचा जा सकता है, इसलिए व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए।