भारत में कंपनी और नियामक प्राधिकरणों के साथ मामले की जांच कर रहा है:WHO
भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गए चार कफ सिरप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में WHO ने संभावित रूप से इसे गुर्दे की चोटों और गांबिया में 66 बच्चों की मौतों से जोड़ा है। डबल्यूएचओ के इस बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत मे कहीं भी इन कफ सिरप को नहीं बेचा गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड, हरियाणा सरकार से लाइसेंसधारी है। जिसके पास प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन बीपी, कोफेक्सनालिन बेबी कफ सिरप, माकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रिप एन कोल्ड सिरप तैयार करने का अधिकार है, लेकिन इन प्रोडक्ट को सिर्फ निर्यात करने की परमिशन है।
डबल्यूएचओ के बयान पर गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक जवाब दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये चारों कफ सिरप भारत में कहीं पर नहीं बेचे गए। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के पास इन प्रोडक्ट के सिर्फ निर्यात का अधिकार है।