लखनऊ। मार्वलस यूनिवर्स सोसाइटी ऑफ लॉर्ड कृष्णा कन्सिलिएशन (मुस्कॉन) के तत्वाधान में 29 अप्रैल को अध्यात्म का महासमागम होगा। संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर में आयोजित इस महासमागम में जहां श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा वहीं गीता स्कंध का विमोचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री कृष्ण के परिप्रेक्ष्य में सशक्त, समर्थ, शिक्षित हिंदू राष्ट्र विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार जी, सुविख्यात संत राम विलास वेदांती जी, स्वामी योगी आनंद जी महाराज व महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर मुस्कान परिवार के दो सौ बच्चों द्वारा हरे कृष्ण, हरे राम संकीर्तन किया जाएगा।
मुस्कान द्वारा इस आध्यात्मिक महासमागम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वामी योगी आनंद जी महाराज, महामंडलेश्वर प्रकाशानंद जी महाराज, डॉ राम विलास वेदांती जी महाराज उपस्थित रहेंगे। मुस्कान के अध्यक्ष डॉ शशिकांत तिवारी ने गीता को चौपाइयों में लिखा है। इस समारोह में गीता स्कंध का विमोचन भी किया जाएगा।
मुस्कॉन के अध्यक्ष डॉ शशिकांत तिवारी जी ने बताया कि श्रीकृष्ण प्रभु की कृपा से 29 अप्रैल शनिवार को मार्वलस यूनिवर्स सोसाइटी ऑफ लॉर्ड कृष्णा कन्सिलिएशन (मुस्कॉन) के तत्वाधान में आध्यात्मिक महासमागम विचार गोष्ठी का आयोजन संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, रिजर्व बैंक कार्यालय के सामने, लखनऊ में सायं चार बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ होगा श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा। इस अवसर पर मुख्य गणमान्य अतिथियों में डा इन्द्रेश कुमार जी मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक जी, भूपेन्द्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, डा राम विलास वेदान्ती जी आदि सम्मानीय व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विचार गोष्ठी का शुभारंभ 6 बजे दीप प्रज्ज्वलन से किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण कीर्तन श्रंखला रैली तथा 11 व्यक्तियों द्वारा एक साथ शंख ध्वनि एवं स्वस्तिवाचन होगा। गीता स्कंध के विमोचन के बाद रोबोट द्वारा गीता स्कंध की चौपाइयों का पाठ भी किया जाएगा। जिसका संचालन ड्रोन मैन ऑफ इंडिया मिलिंद राज करेंगे।