लखनऊ 26 जून , मादक पदार्थों का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आज बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के मद्यनिषेध एवं आभारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ ही प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ हरि ओम जी की गरिमामयी उपस्थिति में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपनी रोचक जादू कला द्वारा लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने की सीख दी ,
जादूगर राकेश ने शराब की बोतल को गायब कर सभी को हैरत में डाल दिया , इसके अलावा लड़की के शरीर में 12 तलवारें आरपार भेदकर उपस्थित दर्शकों को अचंभित कर दिया ,
तलवार मुंह में चबा लेना किसी के पेट से दूध निकाल देना आदि अनेक मनोरंजक जादू कार्यक्रम दिखाते हुए अंत में अपना रोचक आईटम हम सब एक हैं को भी प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं , कार्यक्रम का समापन राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आर एल राजवंशी ने किया ।