सुल्तानपुर। मतदान के दिन जिंदगी की जंग हारने वाले प्रत्याशी को लोकतंत्र ने विजेता घोषित किया है। कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड चार निराला नगर से मृतक सभासद प्रत्याशी संतराम सोनकर तीन मतों से सभासद चुने गए। आम निशान वाले संतराम को कुल 217 वोट मिले। उनके निकटम प्रतिद्वंदी रामेश कुमार को 214 वोट मिले। बताते चलें की विजयी सभासद प्रत्याशी संतराम (65) की हृदय गति रुक जाने से बृहस्पतिवार की शाम को मौत हो गई थी। सभासद प्रत्याशी के रूप में वह पहले पांच बार चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन जीते नहीं थे।