कम्पनी की मनमानी,कई दौर की वार्ता के बावजूद नहीं हुआ कर्मचारियों के समस्याओं का निस्तारण
बस्ती
डायल 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।
ऐम्बुलेंस संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि 2021 में धरने के दौरान ऐम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस ने समझौते के बावजूद बिना की सूचना के कई हजार एंबुलेंस कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। जिसको लेकर 2021 से लगातार संघ कर्मचारियों की बहाली एवं कम्पनी द्वारा सेवाओं में बरती जा अनियमितता को लेकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष का कहना है कि संगठन कर्मचारियों को लेकर इटावा जिले से लखनऊ स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पैदल न्याय यात्रा करते हुए पहुंचा था। स्वास्थ्य मंत्री की मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि एक हफ्ते के अंदर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कंपनी से वार्ता करके कर दिया जाएगा परंतु अभी तक कोई निस्तारण नहीं हुआ।
जिस कारण संगठन मजबूर होकर परिवार सहित स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठेगा।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, राजमणि ओझा, महेंद्र दूबे,अनूप पांडेय,तैयब अंसारी, श्यामाकांत पांडेय,शिव लाला, आदि कर्मचारी मौजूद थे।