धीरेन्द्र श्रीवास्तव/ महिपाल सिंह
सीतापुर। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम द्वारा सीतापुर जनपद के विकास खण्ड गोंदलामऊ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मरेली, उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिगवां कस्तूरबा विद्यालय ब्रम्हावली, बीआर सी कार्यालय का निर्माण किया गया।
तीन सदस्यीय टीम में डायट प्राचार्य हरदोई योगेंद्र सिंह, पटल सहायक अखिलेश व तनीस मोहम्मद द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और बीआरसी कार्यालय सहित विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मरेली, उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिगवां का निरीक्षण करने पहुचे। कई घंटों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गहनता पूर्वक बीआरसी पर अभिलेख आदि का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की हिदायत देते हुए बीईओ व कार्यरत स्टाफ को निर्देश दिया वही कस्तूरबा विद्यालय की आवासीय व्यवस्था, खानपान और अन्य व्यवस्थाओं को परखा. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मरेली, उच्च प्राथमिक विद्यालय जरिगवां में निरीक्षण किया गया। इदौर उन्होंने शौचालय की साफ सफाई और स्वच्छता पर बीईओ पुष्पराज सिंह नाराजगी व्यक्त की।
वही बच्चों से सर्वप्रथम उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वार्डेन से विद्यालय की आवासीय व्यवस्था, खानःपान और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं के रहने-खाने आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने छात्राओं से शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। इसके बाद उन्हांने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर अभिलेख का अवलोकन किया। कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण हाल में अव्यवस्थित पड़ी सामग्रियों के लिए बीईओ और कार्यालय स्टाफ को फटकार लगाते हुए कमियों को शीघ्र दूर करने की हिदायत दी। इस मौके पर बीईओ पुष्पराज सिंह, सहायक लेखाकार राहुल सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर वरूण तिवारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुधीर शुक्ल मौजूद रहे वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी(कम्प्यूटर कार्य हेतु सम्बद्ध) अतुल कुमार सिंह अनुपस्थिति रहे।
डायट प्राचार्य हरदोई योगेंद्र सिंह ने बताया कि बीआरसी कार्यालय व कस्तूरबा विद्यालय के अतिरिक्त क्षेत्र के दो अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। कुछ कमियां मिली है जिसको सही कराने के लिए बीईओ का निर्देश दिया गया है विद्यालयों में बच्चों का शैक्षिक अधिगम ठीक नही मिला।