धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
नैमिषारण्य (सीतापुर)
विश्वविख्यात तीर्थ नैमिषारण्य के प्रसिद्ध कालीपीठ मंदिर के संस्थापक और ललिता देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पण्डित जगदम्बा प्रसाद का 81 वर्ष की आयु में गुरुवार देर शाम कालीपीठ मंदिर निधन हो गया, वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
उन्होंने अपने जीवन में अनेकों सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की स्थापना और संचालन किया।
पुजारी जी के निधन की सूचना मिलते ही पूरे नैमिष में शोक की लहर दौड़ गई और उनके अंतिम दर्शन करने व उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में नैमिष के वरिष्ठ जन व शिष्य कालीपीठ स्थित उनके आवास पर पहुंचे।
दुख की घड़ी में उनके पुत्र कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री वा भास्कर शास्त्री को सभी लोगों ने सांत्वना दी।
प्रधान पुजारी के आकस्मिक निधन पर व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री , हनुमान गढ़ी महन्त बजरंग दास , चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी , माँ ललिता देवी पुजारी लाल बिहारी , सूत गद्दी महंत मनीष शास्त्री , विजय पाण्डेय, अमर नाथ शास्त्री समेत बड़ी संख्या में सन्त महन्त , उनके शिष्यजन , स्थानीय जन , ग्रामीणों व अनुयायियों ने दुख प्रकट कर श्रधांजलि दी ।