धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
सीतापुर। धार्मिक और आध्यत्मिक शक्ति के केंद्र नैमिष धाम को “स्वदेश दर्शन ” योजना के अंतर्गत शामिल किया जाना सौभाग्य का विषय है ,इसके माध्यम से देशवासी हमारी प्राचीन संस्कृति और पौराणिक परम्पराओ से विधिवत परिचित हो सकेंगे , उम्मीद है प्रदेश मे हो रही इन्वेस्टर्स समिट नैमिष मे विकास की नई संभावनाये और द्वार खोलने का काम करेगी ,नैमिष के प्रति लोगो को आकृष्ट करने मे स्वदेश दर्शन योजना मील का पत्थर साबित होगी । ये उदगार आज नैमिष के साधू संतों ने व्यक्त किये, जिसमें से प्रमुख रूप से गोपाल शास्त्री प्रधान पुजारी श्री ललिता देवी मंदिर ,नैमिष धाम काली पीठ संस्थान नैमिष, रोहित शास्त्री अध्यक्ष मां ललिता सेवा समिति नैमिष, कृष्ण कुमार शास्त्री प्रधानपुजारी आदि गंगा गोमती फाउंडेशन ट्रस्ट नैमिष, सीतापुर शामिल हैं।