Home न्यूज पंचायत राज डिप्टी जनरल डारेक्टर ने सिंधौली विकास खंड की ग्राम पंचायतों...

पंचायत राज डिप्टी जनरल डारेक्टर ने सिंधौली विकास खंड की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

262
0

सनोज मिश्रा की रिपोर्ट

अटरिया सीतापुर। गुरुवार को पंचायत राज डिप्टी जनरल डारेक्टर ने सिंधौली विकास खंड की कई ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

बताते चलें कि पंचायत राज डिप्टी जनरल डारेक्टर एस एन सिंह गुरुवार को सिधौली विकास खंड की धरावां ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन और आवास गधौली सड़क नाली पंचायत भवन सहजनपुर पंचायत भवन नाली नहोइय्या में पंचायत भवन प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर मौजूद अधिकारी व प्रधान कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।वहीं मौजूद पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि कार्यालय पर रहकर प्रत्येक गांव के परिवारों से मिलने सर्वे करें कि उनको किस योजना का लाभ मिल रहा है य किस योजना से अभी भी वंचित हैं तो किस लिए वंचित रह गए जैसे ग्रामीण परिवेशो में शौचालय आवास योजना राशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन सुकन्या समृद्धि योजना आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सरकार की योजनाओं से किसको लाभ मिलता है य कौन अभी भी वंचित रह गया।यह सब सर्वे कर प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज करें।इस दौरान डीपीआरओ मनोज पटेल एडीओ पंचायत सीके वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव गधौली प्रधान प्रतिनिधि संदीप लोधी सहित अन्य प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे।उधर धरावा ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे पंचायत राज डिप्टी जनरल डारेक्टर एस एन सिंह काफी ख़ुश नजर आए और मौजूद ग्राम प्रधान शैलेन्द्र यादव व ग्राम सचिव की पीठ थपथपाई। और कहा कि हमने कई पंचायत भवनों का निरीक्षण किया है पर यहां जो व्यवस्था है वह सब ठीक-ठाक है प्रधान शैलेन्द्र यादव से कहा कि ईमानदारी व मेहनत लगन से पंचायत में विकास कार्य करें बहुत आगे तक जाओगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here