Home न्यूज पद्मभूषण पं.साजन मिश्र का गायन 29 को

पद्मभूषण पं.साजन मिश्र का गायन 29 को

142
0

लखनऊ, 27 जुलाई। श्रद्धा मानव कल्याण समिति के तत्वावधान में शास्त्रीय संगीत के विद्वान एवं सुप्रसिद्ध अधिवक्ता स्वर्गीय सिद्धनाथ पाण्डेय जन्मशती के उपलक्ष्य में शास्त्रीय संगीत सम्मेलन कलामंडपम प्रेक्षागृह कैसरबाग में 29 जुलाई को शाम सवा छह बजे आयोजित किया है।
कार्यक्रम के बारे में संस्था के संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक अलोककुमार पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र महाप्रबन्धक कार्यालय इण्डियन बैंक और संस्कृति निदेशालय के सहयोग से सम्मेलन में शनिवार 29 जुलाई को पद्मभूषण पं. साजन मिश्र और पं.स्वरांश मिश्र का गायन होगा। तबला वादन पं.अरविन्द कुमार आजाद और अरुण कुमार भट्ट करेंगे, जबकि हारमोनियम पर
पं.धर्मनाथ मिश्र बैठेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सीमा भारद्वाज करेंगी।उन्होंने बताया कि संगीत सम्मेलन का उद्घाटन भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर माण्डवी सिंह करेंगी। मुख्य अतिथि के तौर पर इण्डियन बैंक के क्षेत्र क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी को आमन्त्रित किया गया है। सम्मेलन में संगीत जगत के अनेक विद्वान सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here