Home न्यूज पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर पैदा होने वाले बच्‍चों को बीजेपी देगी...

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर पैदा होने वाले बच्‍चों को बीजेपी देगी सोने की अंगूठी

189
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। 72 साल के हो जाएंगे पीएम मोदी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु यूनिट ने अनूठे तरीके से मनाने का फैसला किया है। बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां देगी। साथ ही 720 किलोग्राम मछली वितरित करने का निर्णय लिया है। मत्स्य पालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार (15 सितंबर) को कहा, “हमने चेन्नई में सरकारी आरएसआरएम अस्पताल की पहचान की है और फैसला किया है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा हुए सभी बच्चोंको सोने की अंगूठी दी जाएगी।
इस के खर्च के बारे में एक सवाल के जवाब में। उन्होंने कहा, “यह लगभग 2 ग्राम सोना प्रति अंगूठी होगा जो लगभग 5000 रुपये की होगी।” बीजेपी की स्थानीय यूनिट ने उस दिन विशेष अस्पताल में लगभग 10-15 प्रसव का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा, ‘यह फ्रीबीज नहीं है। हम सिर्फ उस दिन पैदा हुए बच्चों का स्वागत करके अपने प्रधान मंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण सिंह की तरफ से 30 अगस्त को भेजे गए तीन पन्नों के लेटर के अनुसार, सभी राज्यों को पिछले कई सालों में आयोजित कार्यक्रमों की तरह इस अवसर को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने के लिए कहा गया है। इसके तहत रक्तदान और चिकित्सा जांच शिविर शामिल हैं। बीजेपी नेतृत्व ने सख्ती से कहा था कि कोई केक नहीं काटा जाए और न ही हवन किया जाए। मत्स्य मंत्री ने कहा, “हमने 720 किलो मछली देने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना है। प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना मछली की खपत को प्रोत्साहित करती है। इसलिए हम इसे बांट कर रहे हैं। बेशक हम जानते हैं कि पीएम शाकाहारी हैं।” वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है। इस दिन को तटीय सफाई दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here