Home न्यूज पूर्व वन संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद दूबे की चार पुस्तकों का लोकार्पण 7...

पूर्व वन संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद दूबे की चार पुस्तकों का लोकार्पण 7 जुलाई को

61
0

लखनऊ, 3 जुलाई 2024। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘ नवसृजन ‘ के तत्वावधान में आगामी 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह में पूर्व वन संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद दूबे (भारतीय वन सेवा) की 4 पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व वन संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार त्रिवेणी प्रसाद दूबे ‘मनीष’ (भारतीय वन सेवा) द्वारा लिखित चार पुस्तकों हिन्दी निबन्ध संग्रह “प्रकृति, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव”, “हिन्दी, भाषा और साहित्य”, काव्य संग्रह “त्रिवेणी की कुण्डलियाँ” और हिन्दी बाल गीत संग्रह “भोला बचपन” का लोकार्पण होगा।
लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा (पूर्व-अध्यक्ष भाषा-विज्ञान विभाग, ल.वि.वि.) एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी (पूर्व-सलाहकार सदस्य, योजना आयोग, भारत सरकार), प्रो. (डॉ.) हरिशंकर मिश्र (पूर्व आचार्य हिन्दी विभाग, ल.वि.वि.) अशोक कुमार पाण्डेय ‘अशोक’, डॉ गोपाल कृष्ण शर्मा ‘मृदुल’ होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ‘पथिक’ और डॉ. शिव मंगल सिंह ‘मंगल’ पुस्तकों पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ वी.जी. गोस्वामी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here