धीरेन्द्र श्रीवास्तव
सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन से सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही किसान एवं किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। किसान दिवस में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा अपना प्रतिस्थानी भेजे जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आगामी माह के किसान दिवस के पूर्व ही कर लिया जाये। जिलाधिकारी महोदय, सीतापुर द्वारा बताया गया कि रबी फसलों की कटाई अन्तिम चरण में है। मौसम को देखते हये आगजनी की घटनाएं सम्भावित है। किसान भाईयों को चाहिये कि सभी आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुये आगजनी की घटनाओं को रोकने का प्रयास करें। महोदय द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से किसान भाइयों को वर्तमान समय में आगजनी घटनाओं के बचाव के बारे में जन जागरूकता का प्रसार करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि किसान भाइयों को बिचौलियों के चंगुल बचाने के लिये गेहूं की खरीद के लिये जनपद में लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर क्रय केंद्रों की स्थापना की गयी है तथा मोबाइल वाहनों के माध्यम से गांव-गांव जाकर गेहूँ खरीद किये जाने की व्यवस्था भी जनपद में की गयी है। महोदय द्वारा किसान भाइयों से सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने की अपील की गयी। कार्यक्रम में किसानों के स्तर से कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई, अध्यक्ष महोदय द्वारा किसान भाईयों के स्तर से प्राप्त शिकायतों को सुना गया तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समापन की घोषणा की गयी। उप कृषि निदेशक सीतापुर। कार्यालय-उप कृषि निदेशक, सीतापुर।
किसान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल सहित बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।