राजधानी के कानपुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिखी सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा
▪️प्रमुख सचिव बेसिक के दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक बच्चों की 34वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को शुरू हो गया। कानपुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम अथॉरिटी ऑफ इण्डिया परिसर में शुरू हुई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी जनपदों से बच्चे शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान लखनऊ जनपद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 30 बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं हरदोई के बच्चों की ओर से व्यायाम प्रदर्शन,
मेरठ मण्डल द्वारा “राम जी की निकली सवारी” पर नृत्य तथा प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा बीकेटी लखनऊ की बालिकाओं द्वारा वंदे मातरम् गान पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के दिशा निर्देशन में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमके एस सुंदरम ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बोलते हुए प्रमुख सचिव ने कहा प्रत्येक बच्चे में एक अलग प्रतिभा होती है। इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा निकाल कर सामने आती है। प्रमुख सचिव ने कहा मुझे खुशी है इस बात की सभी जनपदों से कक्षा एक से आठ तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि सारे जहां से अच्छे हमारे परिषदीय बच्चे हैं।
इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव, सयुंक्त शिक्षा निदेशक एससीईआरटी, डॉ. पवन सचान, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी, लखनऊ बीएसए राम प्रवेश, हरदोई बीएसए प्रताप सिंह, उन्नाव बीएसए संगीता सिंह, एआरपी अनुराग सिंह राठौर सहित शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 18 मंडलों की विजेता टीमों के लगभग 5000 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इन बेटियों का यह रहा परिणाम
– प्रतियोगिता की पहली 600 मी बालिका दौड़ में मेरठ मंडल की शिमरन प्रथम
-आजमगढ़ मंडल की मुस्कान द्वितीय
– अयोध्या मंडल की छात्रा कुमकुम तीसरे स्थान पर रही