चौपटिया चारों धाम की पालकी रथ यात्रा में आज भगवान जगन्नाथ जी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी के साथ 151 पेड़ भक्तों में वितरित किए गए। चारों धाम मंदिर में सुबह पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ जी ,बलदाऊ भैया, और सुभद्रा माता चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों के द्वार पहुंच गए। क्षेत्र के भ्रमण में निकले भगवान जगन्नाथ जी को भक्तों ने अपने घर के बाहर देखकर भव्य स्वागत किया, आरती उतारी, एवं प्रसाद चढ़ाया। पालकी यात्रा चौपटिया से प्रारंभ होकर दिलाराम बारादरी, नेपियर रोड कॉलोनी, सराय माली खां, होते हुए खेत गली ठाकुर द्वारा आई जहां भगवान ने विश्राम किया। पालकी यात्रा में प्रमुख रूप से लक्ष्मी कांत पांडे, शिव नारायण अग्रवाल,संजय , अभय,आशीष अग्रवाल,रिद्धि किशोर गौड़,राधे तिवारी,मोहित शर्मा,चौक हॉकर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अनिल,आशीष,अमित गौड़,विपिन अवस्थी,संदीप तिवारी,मनोज अग्रवाल,गौरव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।