लखनऊ। भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। मजदूर निर्माणाधीन दीवार के सहारे ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे और दीवार का एक हिस्सा ढह गया। रेस्क्यू में सैन्यकर्मियों ने भी मदद की। दीवार सेना के अधिकारियों की कॉलोनी की थी। यहां डेढ़ सौ से अधिक अफसर रहते हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अफसरों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था। हादसे से चीख पुकार मच गई।
जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों का लिया हालचाल
घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा कॉलोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार गिरने से हुई। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है। जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर उनका हालचाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है।
घायल मजदूर ने बताया, फोन कर दी घटना की जानकारी
हादसे में घायल एक मजदूर झांसी के रहने वाले राघवेंद्र का कहना है कि घटना रात करीब 12 बजे की है। हादसे में बेहोश हुए एक आदमी को जब फोन आया तो उसने 108 नंबर पर फोन किया फिर हम लोगों को अस्पताल लाया गया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया
लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि लखनऊ मे एक दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, तत्परता से राहत कार्य संचालित करें अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कई जिलों में बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने अधिकारियों को इसका सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए।
मृतकों के नाम
प्रदीप — 28 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
रेशमा — 25 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
नैना — 1 साल की बच्ची — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मृतकों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
चंदा — 25 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
धर्मेंद्र — 28 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
मन कुमार देव — 45 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
पप्पू — 50 — गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
हादसे में घायल
राघवेंद्र पुत्र करन, उम्र 20 साल, गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी
गोलू पुत्र पप्पू, उम्र 18 साल, गांव पंचवाड़ा, जिला – झांसी हादसे में घायल हुआ राघवेंद्र व गोलू। दोनों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।