लखनऊ 11 जुलाई । सावन माह प्रारम्भ होते ही जगह-जगह बाबा भोलेनाथ के कीर्तन भजन की धूम शुरू हो गयी थी सावन के प्रथम सोमवार को भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्तो ने अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार पूजा पाठ कराया । मंदिरो मे रूद्री पाठ भजन की मंडली रात भर कीर्तन करती रही । देवा रोड स्वप्न लोक कालोनी स्थित श्री परमानन्द हरिहर मंदिर जिसका निर्माण सपना आशीष गोयल ने आषाण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को 2021मे सम्पन्न कराया था । मंदिर स्थापना के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ सावन के प्रथम सोमवार से प्रारम्भ होकर देर शाम मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त हुआ। वार्षिकोत्सव के अवसर पर रूद्री पाठ से भोलेनाथ का पूजन प्रारम्भ हुआ। जिसमे सामान्य नागरिको ने बढ चढ़कर अपना योगदान दिया ।देर रात तक पाठ समाप्त होने के पश्चात हरिहर परिवार के द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन प्रारम्भ हुआ । जो भण्डारा प्रारम्भ होने तक चला । भजन मे अपने अराध्य भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्तो की भक्ति और समर्पण देखते ही बना । खास बात रही की मोबाइलमे जमे रहने वाले बच्चे भी प्रभु भक्ति मे मंदिर प्रांगण मे लगातार उपस्थित बनाए रखे रहे । आज आयोजित भोलेनाथ के विशाल भण्डारे मे भक्तो ने पूडी सब्जी का प्रसाद पाया ।सनातन धर्म जागरण मे संलग्न सपना गोयल का कहना है की अधर्म बहुत बढ़ जाता है ,तब धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर पृथ्वी पर किसी ना किसी को माध्यम बना देते है धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए। जन समुदाय का मानना है की सपना गोयल भी ऐसा ही माध्यम है जो सनातन धर्म को समर्पित है।