मिठाई की दुकान को चोरो ने बनाया निशान
धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
सीतापुर । मछरेहटा थानाक्षेत्र में चोरियो का सिलसिला जारी है चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नही ले रही है जिससे साफ जाहिर होता है कि मछरेहटा पुलिस कितना सक्रिय है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात थानाक्षेत्र के परसदा गांव में आर्यावर्त बैंक के पड़ोस में गुड्डू मिठाई की दुकान से मिठाई पर हाथ साफ कर दिया मछरेहटा थानाक्षेत्र में लगातार चोरियों का क्रम जारी है बताते चले दो दिन पहले थाने के चन्द्र कदमो की दूरी पर सुशील शुक्ला व अजय राठौर के घरों से चोरो ने दो से लाखों के कीमती जेवरात व नकदी पार कर दी थी लेकिन मछरेहटा पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ घरे बैठी है । मछरेहटा पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ।