कानपुर। कानपुर देहात में मां बेटी झोपड़ी के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर जिले के अधिकारी व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौके पर पहुंची। उन्होने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की, इस दौरान वह पत्रकारों से बातचीत करते हुए भावुक हो गई। उन्होने कहा कि “मेरे पास महिला कल्याण विभाग के होने का क्या फायदा, जब एक माँ और एक बेटी हम नहीं बचा पा रहे हैं। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना बेहद दुखद है, जितना कष्ट इस परिवार को हो रहा है उतना ही दुख मुझे भी हो रहा है। इस क्षेत्र की मैं विधायक हूं, मेरे क्षेत्र में ऐसी घटना हो रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है ऐसे में मेरा महिला कल्याण विभाग में होना बेकार है। जब हम अपनी एक बेटी व एक मां को ही नहीं बचा पा रहे हैं। उन्होने कहा कि जमीन तो यूं ही पड़ी है। आगे भी पड़ी रहेगी। कोई कहीं नहीं ले जा रहा है।