Home न्यूज संगीत मय सुंदर कांड पाठ का हुआ भव्य आयोजन

संगीत मय सुंदर कांड पाठ का हुआ भव्य आयोजन

68
0

कार्यक्रम का आयोजन सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने किया

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर

नैमिषारण्य-सीतापुर अठ्ठासी हजार ऋषियो की तपोभूमि विश्व विख्यात नैमिष धाम में सदैव श्रीमद्भागवत कथा,यज्ञ,अनुष्ठान आदि आयोजित होते रहे है नैमिषारण्य पूरे विश्व के साधकों, ऋषियों मुनियों सन्यासियों जती ,योगी ,तपस्वियों के लिए सिद्ध व पुनीत धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात है रविवार को नैमिषारण्य स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में एक साथ पांच हजार महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ किया कार्यक्रम( सत्य सनातन नारी शक्ति संस्था)के तत्वाधान में मुख्य आयोजिका सपना गोयल के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । उन्होंने बताया कि हनुमान जी कलयुग के साक्षात देवता है विश्व कल्याण तथा सनातन धर्म रक्षा हेतु पांच हजार महिलाओं ने हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य में सुंदरकांड पाठ किया है उन्होंने बताया कि इससे पहले कई प्रमुख स्थानों पर भी पांच हजार महिलाओं के साथ सुंदरकांड पाठ कर चुकी हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर रहे हनुमान गढ़ी के महंत बजरंगदास महाराज एवम पवन दास जी महाराज ने बताया कि नारी शक्ति द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है कार्यक्रम में माताओ बहनों के द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जो अत्यधिक ऊर्जा से ओत प्रोत रहा है उन्होंने कहा कि हनुमान जी महाराज ऐसे देवता है जिनकी स्तुति मात्र से ही सभी संकट स्वयं ही टल जाते है आज का कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित है ।इस अवसर पर धर्मगुरु आशीष शास्त्री , अनुराग रोशन द्वारा संगीत मय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here