Home न्यूज समग्र शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता शुरू

समग्र शिक्षा अभियान की राज्य स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता शुरू

116
0

स्पोर्ट्स कॉलेज में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के नाम से हुई प्रतियोगिता

लखनऊ : समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड लखनऊ में आज सम्पन्न हुआ। राज्य परियोजना कार्यालय से यूनिट प्रभारी बालिका शिक्षा डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया प्रतियोगिता आयोजन में फुटबॉल, हॉकी, लम्बी कूद, जूडो, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, दौड़ ,चक्का फेंक,गोला फेंक के 18 खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। प्रदेश स्तर पर चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों से कस्तूरबा बालिकाएं राजधानी में दिनांक 21 तारीख को पहुंच गयी थीं। प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग में बुलंदशहर की हिमानी, लखनऊ की पायल तथा बुलंदशहर की साक्षी चयनित हुईं, 100 मीटर दौड़ में प्रयागराज की खुश्बू पटेल, लखीमपुर की आरोही व कासगंज की रेखा चयनित हुई, फुटबॉल में लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, हरदोई, अंबेडकर नगर, बहराइच, देवरिया व गाजीपुर की बालिकाएं चयनित हुईं। ऊंची कूद में अलीगढ़ की श्वेता, बदायूं की मीनू व कन्नौज की अंजली चयनित हुईं, प्रतियोगिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति में सम्पन्न करायी।
जिला बेसिक अधिकारी अरुण कुमार ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारी, ए आर पी तथा खेल शिक्षकों तथा अनुदेशकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here