लखनऊ 2 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा गणेश महोत्सव के अवसर पर हाई स्कूल एवं इंटर में पास हुए बच्चे जो 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उनको राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा द्वारा आमंत्रित कर सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा एवं नीरज वर्मा दाताराम के चेयरमैन ने बच्चों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के मुख्य संरक्षक शालिक राम रस्तोगी द्वारा घोषणा की गई कि इंटर पास 5 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 20, 20 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी प्रत्येक वर्ष दी जाती है उसके लिए अपने आवेदन स्वर्णकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा को दे सकते हैं
कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर के विधायक ने बच्चों को शिक्षा में कठिन परिश्रम कर सभी क्षेत्रों में अपना स्थान बना सकते हैं और राजनीति में भी शिक्षित वर्ग के लोग समाज सेवा कर सकते हैं।
सम्मानित बच्चे कुमारी वैशाली वर्मा, आयुष वर्मा ,अक्षत वर्मा आर्यन रस्तोगी, आयुष रस्तोगी आर्यन रस्तोगी आदित्य रस्तोगी नैतिक रस्तोगी प्रखर वर्मा वंशिका रस्तोगी नंदनी वर्मा विधायक विनय वर्मा की पुत्री कु भूमि वर्मा, आस्था वर्मा, अपूर्व वर्मा आयुष रस्तोगी आर्यन रस्तोगी राघव वर्मा शुभी वर्मा कुमारी कशिश अनामिका वर्मा एवं अर्जुन वर्मा सम्मानित किए गए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक मनीराम रस्तोगी गणेश प्रकाश वर्मा विजय रस्तोगी महासचिव रामेश्वर वर्मा गौरव वर्मा विपिन सोनी शैलेंद्र स्वर्णकार गोपी कृष्ण वर्मा नरेंद्र वर्मा इसके सोनी वी के वर्मा संजय बर्मा नगर महामंत्री उमेश रस्तोगी अजय सोनी मंडल अध्यक्ष संतोष सोनी रजत वर्मा जितेंद्र वर्मा बी एल वर्मा सूरज वर्मा समेत तमाम लोग सहभागिता कर गणपति बप्पा का प्रसाद ग्रहण किया।