Home न्यूज सिधौली में शोभायात्रा निकाली

सिधौली में शोभायात्रा निकाली

289
0

राम नवमी पर विश्व हिन्दू परिषद ने कराया आयोजन, हनुमान मंदिर से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बाड़ी चौराहे तक पहुंची

सिधौली(सीतापुर)विश्व हिन्दू परिषद ने रामोत्सव के मौके पर नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों व राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बाड़ी चौराहे तक गयी व वापस मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई।

रविवार को राम नवमी के अवसर पर शाम पांच बजे से विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता कस्बा के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के निकट एकत्र हुए एवं वहां से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा कस्बा के नेशनल हाईवे , महमूदाबाद चौराहा, तहसील मार्ग होते हुए सिध्देश्वर महादेव मंदिर होते हुए कोनी घाट पुल तक गई एवं वापस मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई।

इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम,वंदे मातरम आदि के जयकारों का उद्घोष किया। विहिप के गोरक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष बच्चे प्रसाद बाजपेई ने बताया कि प्रतिवर्ष आज के दिन विश्व हिंदू परिषद यह कार्यक्रम मनाता है। हिंदुओं को जगाने और सनातन धर्म के रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद हमेशा अग्रसर रहता है। इस अवसर पर गोरक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष बच्चे प्रसाद बाजपेई विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी,डॉ ओपी पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,जिला मंत्री अनूप मिश्रा,शिवम मिश्रा,उपेन्द्र त्रिपाठी आचार्य मनीष पांडे,राम मोहन शुक्ला,नगर अध्यक्ष सती प्रसाद मिश्रा,नगर मंत्री राजा निगम नगर सहमंत्री राज रस्तोगी, नगर सहमंत्री लवकुश पाण्डेय, रोहित,राकेश पाण्डेय सभासद दिग्विजय शुक्ला,नवदीप मिश्रा,पवन शुक्ला मनोज तिवारी,उमेश बाजपेई अतुल तिवारी,कृष्ण चंद्र बाजपेई, हिमांशु शुक्ला,प्रदीप मिश्र,सरवन मिश्रा कमल पांडेय,नवनीत मिश्रा अनूप श्रीवास्तव,सुनील तिवारी राकेश गुप्ता,मोनी जयसवाल नीतीश बाजपेई,चंद्र किशोर बाजपेई सहित विहिप कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here