पीलीभीत। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ के संयोजन में कलीनगर के सी एण्ड जे इण्टर कालेज में ज्योति किरण रतन के मार्गर्दशन में कथक कार्यशाला का आयोजन कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस मौके पर प्रशिक्षिका ज्योति किरन रतन ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से कथक की प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करके बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति रुचि उत्पन्न करने के साथ कला को सहेजने का प्रयास भी है। कार्यशाला में संगतकारों के साथ ही युवा नृत्यांगना जाह्नवी अवस्थी व मीशा रतन का सहयोग रहा। परीक्षाओं के कारण कार्यशाला प्रस्तुति को मार्च में कराया गया। प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रबंधक डा. मनोज गुप्ता ने कहा की कलीनगर टाइगर रिजर्व रेंज जैसे क्षेत्र में कथक कार्यशाला का आयोजन बहुत हर्ष का विषय है। स्कूल के अतिरिक्त मंदिर में जिन बच्चों ने नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह उन सुविधाविहीन बच्चों के लिए वरदान है। कार्यशाला आयोजन और प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षक रामकुमार, सलीम शहजादा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, डम्मर लाल, शिवम कुमार, गंगा राम, नवल किशोर तिवारी ने सहयोग किया।लगभग तीन सौ प्रतिभागियों की इस कथक कार्यशाला में छात्राओं के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों ने भी कार्यशाला में रुचि दिखाई। 300 के लगभग बच्चों ने कथक प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्कूल के अतिरिक्त प्रशिक्षित का ज्योति ने स्कूल के पास कलीनगर के मंदिर में भी गांव के अन्य बच्चों को भी नृत्य का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया। मंदिर प्रशिक्षण में गीता शर्मा, अर्चना कटियार का बच्चों को एकत्र कर सिखाने में सहयोग रहा। संस्कृति विभाग और कथक संस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर अनेक जिलों के विद्यालयों में बच्चों और युवाओं को कार्यशालाओं के माध्यम से कथक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।