Home न्यूज सेवा निकेतन का निःशुल्क रीढ़ व हड्डी संबंधी दिव्यांगता शिविर आज/5 अगस्त...

सेवा निकेतन का निःशुल्क रीढ़ व हड्डी संबंधी दिव्यांगता शिविर आज/5 अगस्त को

115
0

देश के शीर्षस्थ विशेषज्ञों के दल देगा मुफ़्त परामर्श
लखनऊ, 4 अगस्त। दिव्यांगजन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए काम कर रही संस्था सेवा निकेतन आश्रम का स्थानीय केंद्र द्वारा कल 5 अगस्त को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक शहर में स्पाइनल-ऑर्थो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एमएमसी हॉस्पिटल निजामपुर मल्हौर एमिटी यूनिवर्सिटी रोड में किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में देश के शीर्षस्थ विशेषज्ञों में दिल्ली के प्रसिद्ध स्पाइनल सर्जन डॉ.के.दास, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरभित रस्तोगी और अन्य स्पाइनल व ऑर्थो विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श देंगे।
शिविर आयोजक व दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता सेवा.स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह ने बताया की अनियमित जीवनशैली के कारण आमजन में स्पाइनल एवं ऑर्थो सम्बन्धी समस्यायें बढ़ती जा रही हैं। स्पाइनल कॉर्ड सम्बन्धी रोगों का परामर्श और उपचार भी काफ़ी महँगा होने के कारण आम आदमी अपने स्वस्थ के साथ समझौता करने की ज़रूरत नहीं है। इस शिविर में अरकी किसी भी वर्ग के लोग देश के शीर्ष स्पाइनल व ऑर्थो विशेषज्ञों से मुफ़्त परामर्श लेकर सही दिशा में अपना इलाज करवा सकते हैं। लेट्स गिव होप फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मौर्य ने बताया कि सेवा निकेतन आश्रम में दिव्यांगजान के साथ काम करते हुए हमने पाया कि लोगों को ऐसे रोगों की सही जाँच और सही इलाज की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी समस्यों के इलाज की न तो कोई सुविधा होती है न ही उनके पास इतने पैसे होते हैं कि दिल्ली-मुंबई जैसे शहर जाकर बड़े हॉस्पिटल में इलाज करवा सकें। कैम्प के माध्यम से ये प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठाएँ। शिविर में 25 वर्षों का अमूल्य अनुभव रखने वाले स्पाइन सर्जन डॉ.के दास, 16 वर्ष का अनुभव रखने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरभित रस्तोगी, दो दशकों के अनुभवी डॉ.वीरेंद्र विक्रम सिंह, विकलांग व्यक्तियों के कल्याण विशेषज्ञ शिवजीत सिंह राघव और ढाई दशकों के तजुर्बेकार प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स विशेषज्ञ कौशल किशोर परामर्श देंगे। ऐसे शिविर आगे निरंतर लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here