Home न्यूज स्पोर्ट्स मीट में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

स्पोर्ट्स मीट में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

243
0

लखनऊ। सेंट एंटोनीज इंटर कॉलेज, अभिषेकपुरम, जानकीपुरम में शुक्रवार को आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में छात्र-छात्राओं ने खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिया का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल फादर विंसेंट पिंटो ने किया। इसके बाद छत्र छात्राओं ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर ईश्वर के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट किया। प्रतियोगिता में नर्सरी से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने रिले रेस, सौ मीटर, कंगारू रेस, फिश रेस, हनी बी रेस, रैबिट रेस, बैलेंसिंग बकेट विद स्टिक रेस, मॉन्स्टर शू रेस, फन ड्रिल, बैलेंसिंग बॉल विद कोन, अम्ब्रेला ड्रिल, साड़ी ड्रिल में शिरकत की। बच्चों का मार्च पास्ट लोगों ने खूब सराहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुति योगा भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने ट्राइबल डांस समेत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति कर उपस्थित अभिभावकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर डायरेक्टर मैरी एंटोनी, प्रधानाचार्या टीना फलोरेन्स मुख्य रूप से उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here