Home न्यूज होली मिलन समारोह में मनीषा श्रीवास्तव एवं प्रीति लाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम...

होली मिलन समारोह में मनीषा श्रीवास्तव एवं प्रीति लाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बागडोर संभाली

26
0

होली मिलन समारोह ठाकुर उत्सव लॉन गौरभीट रोड लखनऊ में किया गया । जिसमें संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से मनीषा श्रीवास्तव एवं सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रीति लाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बागडोर संभाली ।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की होली “अरे गणपति खेलें रंग आज परबत पर.. “सुना कर किया। इसके बाद उन्होंने “हो लाही सरसों रंग काटेहिया होली गीत पर दर्शक झूम उठे। शिव जी की होली “शिव शंकर खेलत फाग” होली गीत पर दर्शकों ने जम कर नृत्य किया । इस गीत पर प्रीत प्रकाश और रीना ने शिव पार्वती का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।
दर्शकों ने प्रीति लाल एवं मनीषा श्रीवास्तव के कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की ।संगीत प्रस्तुति में कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा, तबले पर विकल्प, ढोलक पर शुभम तिवारी ,ऑक्टोपैड पर प्रमोद ने शानदार संगत की । कार्यक्रम के अंत में कृष्ण के रूप में प्रीत प्रकाश ,रीना और साथियों ने खूबसूरत फूलों की होरी पर नृत्य का प्रदर्शन किया ।

फैजुल्लागंज के बी जे पी मंडल अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया ।
होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता  नीरज सिंह , भाजपा महानगर अध्यक्ष. आनन्द द्विवेदी , महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डा. नीरज बोरा , विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, फैजुल्लागंज के सभी पार्षद समेत वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here