अनेक विभूतियां होंगी सम्मानित
लखनऊ, 21 जून 2024। उड़ान नृत्य संस्था के तत्वावधान में आगामी 23 जून को स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर एवं फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की स्मृति में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह में ‘ तुम मुझे यूं भूला न पाओगे ‘ शीर्षक से अभिहित कार्यक्रम में अनेक विभूतियों को उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित किया जायेगा। इस बात की जानकारी उड़ान की अध्यक्ष सरिता सिंह ने दी।
उन्होने बताया कि ‘ तुम मुझे यूं भूला न पाओगे ‘ शीर्षक से अभिहित कार्यक्रम में लखनऊ के ख्याति प्राप्त पखावज वादक पंडित राजखुशी राम, प्रसिद्ध साहित्यकार राम बहादुर मिश्र, तबला वादक मनोज मिश्रा, प्रख्यात ग़ज़ल गायक युगांतर सिंदूर, शास्त्रीय- उप शास्त्रीय गायिका पूनम बाजपेयी, कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह, नाट्य निर्देशिका ज्योति सिंह, ग़ज़ल गायिका प्रभा श्रीवास्तव और पर्वतीय लोक कलाकार विक्रम बिष्ट को तीसरे उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के अतिथि फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी डॉ अनिल रस्तोगी होंगे।