अटरिया सीतापुर। कस्बा स्थित स्टेट बैंक के निकट चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर कथा के साथ आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम।
बताते चलें कि अटरिया कस्बे में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ओमप्रकाश शुक्ला ने अंतिम दिवस पर कथा व्यास ने सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विदाई भजनों से पूरा कथा पंडाल भक्ती में सराबोर हो गया वहीं बृंदावन से आए झाकी कलाकारों ने राधा कृष्ण व सुदामा की मनमोहन झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों का मनमोह लिया।उधर कस्बे से सटे गांव देवरिया में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ जिसमें कथा व्यास ओमप्रकाश शास्त्री ने रात्रि बेला में भक्तों को कथा सुनाई।इस दौरान आयोजक राजेश अवस्थी अध्यक्ष रामा कश्यप दीपू बाजपेई दीपू शुक्ला सूरज श्रीवास्तव अक्षय श्रीवास्तव राहुल श्रीवास्तव रिंकू श्रीवास्तव ललित श्रीवास्तव डाक्टर रामनरेश यादव मां दुर्गा पूजा समिति अटरिया के राजेंद्र गुप्ता वायुनायक कश्यप अभिषेक शुक्ला सुधांशु बाजपेई शिवकुमार पाल शिवशंकर गुप्ता हर्षित बाजपेई सतीष यादव उमेश यादव सहित अन्य सैकड़ों भक्त मौजूद थे।