Home न्यूज अनेक विभूतियां उड़ान लता मंगेशकर सम्मान-2023 से सम्मानित 

अनेक विभूतियां उड़ान लता मंगेशकर सम्मान-2023 से सम्मानित 

127
0

‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे’ ने ताजा की स्व: लता मंगेशकर व श्रीदेवी की यादें 

लखनऊ, 24 जून  2023। लोक-संस्कृति को समर्पित संस्था उड़ान के तत्वावधान में आज उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के प्रेक्षागृह में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर एवं फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की स्मृति में आयोजित ‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे-2’ शीर्षक से अभिहित संगीत-नृत्य रूपक कार्यक्रम में अनेक विभूतियां उड़ान लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित हुईं।

‘तुम मुझे यूं न भूला पाओगे-2’ कार्यक्रम में सरिता सिंह के नृत्य निर्देशन में स्व: लता मंगेशकर के गाए गीतों तौबा तौबा नादान घुंघरू पर सरिता कनौजिया , स्वाति सिंह ने जा रे जा ओ हरजाई, अनुष्का सिंह ने माये नी माये, आभा श्रीवास्तव ने  दिल विल प्यार व्यार और निशा आर्या ने मै करूं राम मुझेें बुद्द्ढ़ा मिल गयापर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में नीलम शुक्ला, रितिका वर्मा, गिरीश कुमारी, जानवी गुप्ता, भारती सिंह, रिंकू सिंह, मोहिनी धपोला, सृष्टि राज, कुसुम पान्डे, रचना वर्मा, पूजा शुक्ला, सीमा राय, बजाज सिस्टर्स, श्रद्धा मिश्रा और रोली जयसवाल ने बिन्दीया चमकेगी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

70-80 के दशक की याद दिलाते इस कार्यक्रम के अगले सोपान में नीति वर्मा ने किस किस को बताओ अपनी प्रेम कहानियां, पूजा पांडे ने डफली वाले डफली बजा, रिया यादव ने यह गलियां यह चौबारा, और कल्पना त्रिपाठी ने जीवन में पिया का साथ रहे

और बीनू यादव ने छोटी सी उमर में लग गया रोग गीत को सुनाकर श्रोताओं को स्व: लता मंगेशकर की याद दिलायी।

हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के वेदांश श्रीवास्तव, हर्षिल  सिन्हा, तनिष्का तिवारी, मिस्टी केसरवानी, पीहू पांडे, बानी शुक्ला, हिरद्या वर्मा, श्रेयांश यादव ने चक धूम धूम और स्वरा त्रिपाठी ने मेरी पतली कमर लंबे बाल,अराध्या बातिल ने ढोलना,

शौर्या व ईशान ने चांदनी ओ मेरी चांदनी, अदिती गौतम ने चलते चलते यूंही कोई मिल गया गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की असंख्य तालियां बटोरीं।

समारोह में मुख्य अतिथि एम एल सी पवन सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रभुनाथ राय, सरिता सिंह लोक नृत्यांगना, राहुल गुप्ता और मनु शुक्ला फिल्म निर्देशक ने डॉ अनिल रस्तोगी फिल्म अभिनेता व रंगकर्मी, कंचन मीना शास्त्रीय – उप शास्त्रीय गायिका, केवल कुमार संगीतकार,  कुसुम वर्मा लोक गायिका, आयुषी  पांडेय लोक गायिका, डॉ भक्ति शुक्ला लोक गायिका, पुनिता अवस्थी, जरीना, विवेक शुक्ला, सुधा द्विवेदी गोपाल और जितेश श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उड़ान लता मंगेशकर सम्मान-2023 से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन नरेंद्र यादव और धन्यवाद ज्ञापन सरिता सिंह ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here