विधान परिषद के मानसून सत्र में इंजी अवनीश कुमार सिंह ने व्यक्त किये अपने विचार
लखनऊ 7अगस्त 2023। विधान परिषद के मानसून सत्र में शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विधान परिषद सदस्य इंजी अवनीश कुमार सिंह ने आवाज़ उठाते हुये कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर कैसे प्रतिक्रिया देनी है, समाज में अच्छे और बुरे का ज्ञान एवं यदि कोई छात्र या छात्रा कोई ऐसा कार्य करता है जो भविष्य में राष्ट्र अथवा समाज के लिए हितकर नहीं है उस विद्यार्थी को सही दिशा एवं अनुशासित रखने का दायित्व भी विद्यालय के शिक्षक या प्रधानाचार्य का ही होता है। वर्तमान में कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई है जिससे शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सुधारने के उद्देश्य से कुछ भी कहने पर विद्यार्थियों द्वारा गलत कदम उठाते हुए जीवन समाप्त कर लिया गया और ऐसी घटना होने पर सीधे-सीधे प्रबंध तंत्र प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं पर विभिन्न धाराओं धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया एवं बहुत सी ऐसी सामान्य सजा जो सिर्फ विद्यार्थियों के आचरण सुधारने के लिए शिक्षकों द्वारा दी गयी उनमे भी विद्यार्थियों के अभिवावक द्वारा एफ० आई० आर० दर्ज करने की कार्यवाही की जाती है। जिसमे शिक्षण संस्थान व शिक्षकों की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण शिक्षण संस्थान में कार्य कर रहे कर्मचारी समस्त शिक्षक एवं संस्थाओं के प्रबंधन से जुड़े हुए लोग, उन विद्यार्थियों के साथ जो विद्यालय का अनुशासन भंग करते हुए अपने ही भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन पर भी कार्यवाही करने से बच रहे हैं और यदि ऐसा ही चलता रहेगा तो उसका दुष्प्रभाव समाज पर पड़ेगा।
लोक महत्व के इस मुद्दे पर सरकार ध्यान दे और विद्यालय और विद्यार्थियों से जुड़े विषयों पर पुलिस की कार्यवाही की आवश्यकता पड़ने पर सभी पक्षों के हितों को संज्ञान में लेते हुए प्रभावी नियमावली या ऐसे मामलों में कार्यवाही हेतु एक कमेटी गठित करते हुए प्रभावी दिशानिर्देश बनाए जाय।