‘राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठि का आयोजन
हेमलता श्रीवास्तव/ सीतापुर
सीतापुर। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत इकाई जनपद सीतापुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को बार एसोसिएशन सीतापुर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह एडवोकेट उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ महिला अधिवक्ता मीरा कटियार, परिषद अध्यक्ष सुरेश प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीकरन लाल वर्मा रहें। जबकि संचालन महिला अधिवक्ता आरती राय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप पृज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात महिला अधिवक्ताओं ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती परिहार ने कहा कि आज के समय में महिलाओं की भागीदारी समाज के क्षेत्र में बढ़ रही है। वकालत पेशे में अधिवक्ताओं की भूमिका न सिर्फ न्याय क्षेत्र में बल्कि समाज को आगे बढाने में भी किया जा रहा है। वहीं विशिष्ट अतिथि मीरा कटियार ने कहा कि महिलाआंे का स्थान सर्वथा प्रथम रहा है, चाहें सीताराम कहा जाए अथवा लक्ष्मीनारायण हर क्षेत्र में महिलाओं को स्थान आगे है और हमेशा रहना भी चाहिए। इसी के साथ कार्यक्रम को अधिवक्ता नीलम गोंड़, ज्योति यादव, सविता पाल, राजिन्दर पाल कौर, रितु मिश्रा एवं बार एसोसिएशन सचिव बुद्धि प्रकाश मिश्र, अधिवक्ता परिषद कोषाध्यक्ष पी0सी0 राय आदि ने ‘‘ राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति की भूमिका’’’ विषय पर सम्बोधित किया। इस अवसर पर सीमा खान, नीलम राजवंशी, सबनम बाला, आरती दीक्षित, हेमलता श्रीवास्तव, आलिया बानो, जया त्रिपाठी, सोनल त्रिपाठी, नील गगन, दीप गगन, सरिता त्रिपाठी, मधु, अकाक्षा चंद्रा, सानिया, मोनिका शुक्ला, नीलम, नीरज तथा अधिवक्ता परिषद महासचिव गोविन्द्र मिश्रा, श्रीराम रस्तोगी, अंजुल पाण्डेय, विश्वनाथ दीक्षित, ज्ञानेन्द्र सिंह, हरीश त्रिपाठी, गिरीश मिश्रा, विजय अवस्थी, लाल बहादुर श्रीवास्तव, अनूप त्रिपाठी, आशुतोष दीक्षित, दिनेश त्रिपाठी, अमित वर्मा, सूरज राय, अनुराग दीक्षित, अरविन्द कुमार त्रिपाठी, महेन्द्र दीक्षित, षैलेन्द्र कुमार टल्लन आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।