लखनऊ
जीवनदायिनी ऐम्बुलेंस संघ का प्रतिनिधि मंडल आज प्रबंधन निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन के प्रतिनिधि अधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की। प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय ने बताया कि ऐम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा ट्रेंनिग के नाम पर चयनित अभ्यर्थियों से पायलट से 25000 और मेडिकल टेक्नीशियन से 45000 रूपए लेती है, जिसे वापस नहीं करती। अगर पूछा जाता है तो कहा जाता है कि यह हम शासन को प्रशिक्षण देने के लिए लेते हैं। जिसे हम वापस नहीं करते हैं। प्रतिनिधि अधिकारी द्वारा संबंधित शिकायतों की जांच करने के लिए आश्वासन दिया गया है। संगठन का आरोप है कंपनी विज्ञापन में डीडी का कोई जिक्र नहीं करतीहै। कंपनी कर्मचारियों पर फर्जी केस करने का दबाव बनाकर हर महीने कर्मचारियों को निकलती रहती है और हर माह नई भर्ती करती रहती है।
इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
प्रदेश संगठन के महामंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक अनशन जारी रहेगा।