अमित शुक्ला की रिपोर्ट
उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के विरोध में अखण्ड भारत सघर्ष सेना के कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका
लखनऊ 3 जुलाई 2022, अखण्ड भारत सघर्ष सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के विरोध में चौक वार्ड अध्यक्ष शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बरर्खात हो, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू हो, कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी हो के जोरदार नारो के साथ राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला चौक चौराहे पर फूंका गया।
उक्त अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप साहू ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या से पूरे देश के हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है, श्री साहू ने कहा कि कन्हैया लाल की सुरक्षा में राजस्थान सरकार द्वारा घोर लापरवाही की गई जिससे हत्यारो को हत्या करने का मौका मिला गया श्री साहू ने भारत के राष्ट्रपति से मांग की है कि राजस्थान सरकार को बरर्खात कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये और पीडित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व उनके परिवार को सरकारी नौकरी दी जाये और इस केस को फास्ट ट्रेक में मुकदमा चला कर हत्यारों को फांसी दी जाये।
अखण्ड भारत संघर्ष सेना के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है जहाँ आतंकियों के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार द्वारा आतंक करने वालों पर कड़ी कार्यवाही न करने का नतीजा है कि कन्हैयालाल की हत्या हो गयी।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य रुप से महेश साहू दद्दू, राजेश राज, शिव शंकर साहू भोला, राजेश गुप्ता, शशीन्द्र पाण्डेय, पं0 राजू शर्मा, आशीष सोनकर, रामनाथ मिश्रा, रामजी साहू, आशीष मिश्रा, सुनील पांडे, आनंद सिंह तोमर, अनिल बहेलिया, अरविंद टंडन एवं सुरेश भाई सहित तमामों लोग उपस्थित थे।